पहुँच मार्ग

सड़क मार्ग द्वारा अयोध्यापुरम तीर्थ

  • अहमदाबाद से – बावला, बगोदरा, धंधुका, बरवाडा, कानपर  होकर वल्लभीपुर सड़क मार्ग से 
  • वडोदरा से – तारापुर, वटामन चौकड़ी, धंधुका, बरवाडा, कानपर  होकर वल्लभीपुर सड़क मार्ग से 
  • पालीताना /राजकोट / भावनगर से – सीहोर, धोला के रास्ते वल्लभीपुर सड़क
    मार्ग से

रेल मार्ग द्वारा अयोध्यापुरम तीर्थ

  • मुंबई/ नई दिल्ली से वडोदरा– अहमदाबाद-सुरेन्द्र नगर के रास्ते बोटाद अथवा धोला रेलवे स्टेशन पर उतरकर बस/ टैक्सी द्वारा

वायुमार्ग द्वारा अयोध्यापुरम तीर्थ

  • मुंबई / अहमदाबाद/ वडोदरा से भावनगर तक वायुयान की सेवा उपलब्ध है। यहां से सड़क मार्ग के द्वारा